सत्यखबर, सफीदों : बिजली बोर्ड सफीदों के प्रांगण में वीरवार को एचएसईबी वर्कर यूनियन द्वारा नेशनल पेंशन स्कीम व डीसी रेट कर्मचारियों की सैलरी बढ़ौतरी पर मंथन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता यूनिट प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने की और मंच का संचालन यूनिट सचिव सीता राम ने किया। एचएसईबी वर्कर यूनियन यूनिट सफीदों ने पेंशन बहाली संघर्ष समिति ब्लॉक सफीदों को पूर्ण रूप से समर्थन देते हुए कर्मचारियों को 30 अपै्रल को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में होने वाली राष्ट्रीय रैली में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार द्वारा डीसी रेट कर्मचरियों की सैलरी में बढ़ौतरी को स्थाई कर्मचरियों के साथ सरासर मजाक करार दिया और सरकार के इस फैसले के विरोध में राज्य कमेटी से विचार करके कोई बड़ा आंदोलन करने की बात कही। इस मौके पर मुख्य रूप से जय सिंह, मोहिंद्र खेड़ा, अनिल पुनियां, रतन लाल, राकेश कुमार, बिजेन्द्र गुड्डू, सूबे सिंह, धर्मबीर भारद्वाज व सतपाल शर्मा सहित काफी तादाद में कर्मचारी मौजूद थे।
Scrap aluminium product development Aluminium scrap processing facilities Scrap metal recovery and reprocessing