Haryana
दिवाली के अवसर पर कोऑपरेटिव सोसायटी ने किया शिव शंकर नंदी शाला को 251000 चेक वितरित।
सत्यखबर गुहला चीका ( सुरिन्दर वधावन ) – विवादों में रहने वाली गुहला की शिव शंकर नंदी शाला में गायों की असहाय स्थिति को देख कर किसानों की एक मात्र संस्था दी चीका को ऑपरेटिव मैनेजिंग सोसाइटी लिमिटेड ने आज गायों के चारे के लिए ₹251000 शिव शंकर नंदी शाला के कार्यकारी प्रधान राजपाल राणा […]
सत्यखबर गुहला चीका ( सुरिन्दर वधावन ) – विवादों में रहने वाली गुहला की शिव शंकर नंदी शाला में गायों की असहाय स्थिति को देख कर किसानों की एक मात्र संस्था दी चीका को ऑपरेटिव मैनेजिंग सोसाइटी लिमिटेड ने आज गायों के चारे के लिए ₹251000 शिव शंकर नंदी शाला के कार्यकारी प्रधान राजपाल राणा को चेक के माध्यम से वितरित किए। जानकारी देते हुए चेयरपर्सन प्रतिनिधि मंगतराम संधू ने बताया कि शिव शंकर नंदी शाला जब से बनी है तब से लेकर आज तक नंदी शाला की स्थिति दयनीय है नंदी शाला में भूख प्यास के कारण आए दिन नंदी गायों के मरने का सिलसिला जारी था।
जिस कारण गायों के हरे चारे और अन्य संसाधन के लिए उनकी सोसायटी द्वारा नव वर्ष पर भी 251000 शिव शंकर नंदी शाला को पर वितरित किए गए थे आज फिर उन्हें गौशाला में गांव के लिए हरे चारे के संकट की बात नंदी शाला के कार्यकारी प्रधान ने बताई तो इस पर उन्होंने आज मीटिंग में दान देने के लिए कोऑपरेटिव सोसायटी के अन्य सदस्यों के सामने रखी जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जता दी और मौके पर नंदी शाला के कार्यकारी प्रधान राजपाल राणा को बुलाकर दिवाली के मौके पर₹251000 का चेक वितरित कर दिया गया।