सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गत 27-31 दिसम्बर तक अमृतसर के गुरू नानक देव विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया इंटर.यूनिवर्सिटी जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के लगभग 150 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में राजीव गांधी सनातन धर्म कॉमर्स एवं साइंस कॉलेज के छात्र दिवेश ने भी भाग लिया। प्राचार्या डा. बबीता गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में दिवेश उझाना ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरूषो के ओपन वेट पुरुष वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया।
खिलाड़ी दिवेश के पदक प्राप्त कर नरवाना व कॉलेज में पधारने पर खुशी का का माहौल है। प्राचार्या ने कहा कि नरवाना जैसे छोटे शहर से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर सफ लता प्राप्त करना काबिले तारीफ है। खिलाड़ी दिवेश की इस उपलब्धि पर शिक्षा समिति के प्रधान रतन सिंहमार, वेदप्रकाश मोर, रमेश मित्तल, महेश गुप्ता, जयपाल गोयत, रामपाल उझाना ने बधाई दी।
Scrap metal commerce Ferrous material recycling customer retention Iron waste repurposing centers
Ferrous material pollution prevention, Iron scrap exchange, Metal reutilization facility
Aluminum scrap recycling process Aluminium recovery technology Scrap metal salvage services