सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – नरवाना खंड के दिव्यांग ने जिला प्रधान बलबीर सिंह जुलहेड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक की। जिसमें आगामी 25 अक्तूबर को करनाल में प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार की वादाखिलाफी व हठधर्मी चुप्पी तोडऩे के लिए ऑल हरियाणा के दिव्यांग 25 अक्तूबर को करनाल पहुंचेंगे।
ब्लॉक प्रधान सुरेन्द्र शर्मा ने मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि दिव्यांगों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण सभी सरकारी नौकरियों, योग्य दिव्यांगों को स्थायी रोजगार दिया जाए, कम से कम 5 हजार मासिक पैंशन दी जाए, बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाए, सभी दिव्यांगों के सार्वभौमिक पहचान पत्र जल्द से जल्द जारी किया जाए, खाली पड़े दिव्यांग पदों को भरा जाए, उनके कर्ज माफ किए जाए, पैंशन के लिए उम्र की शर्त हटाई जाए, प्रदेश में दिव्यांग आयोग का गठन किया जाए, दिव्यांगों की योजना को पादर्शिता के साथ लागू किया जाए।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते उनकी मांगों का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन को बड़े स्तर पर उठाया जाएगा। इस मौके पर बलबीर सिंह, मांगे राम, गंगा दास, तेजवीर, ओम प्रकाश, अनुप दनौदा, ईश्वर सिंह, सुरेश व रिषीपाल सहित अनेक विकलांग मौजूद रहें।
Scrap metal reuse Ferrous material employee safety Iron resource recovery
Ferrous waste salvage, Iron waste disposal site, Metal scrap weighing
Copper smelting services Copper scrap traceability Scrap metal value extraction
Copper cable importers, Scrap metal recovery and reuse, Copper scrap sorting