सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नवदीप स्टेडियम मेें रेडक्रास सोसाइटी व एएलआईएमको के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग पहचान कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 85 मरीजों की जांच की गई। मानव सेवा सोसाइटी के डा. वीरेन्द्र चौपड़ा व डा. कुलदीप कौशिक ने संयुक्त रूप से बताया कि कैंप मेंं दिव्यांगों की पहचान के लिए उनके जरूरी दस्तावेज लिये गए। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान 85 मरीजों की पहचान की गई और उन्हें भविष्य में कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, ट्राई-साइकिल, श्रवण यंत्र के अतिरिक्त अन्य उपकरण वितरित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग को जरूरत के अनुसार उपकरण मुहैया करवाना है, ताकि वो अपने आप को समाज से अलग न समझें। उन्होंने कहा कि कई बार दिव्यांग समाज में अपने आप को पिछड़ा समझने लग जाते हैं और समाज की मुख्य विचारधारा से कट जाते हैं। उन्होंने दिव्यांगों को आह्वान किया कि वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए आगे आएं, ताकि वो अपना मुकाम हासिल कर सकें। इस अवसर पर डा. राहुल पाल, डा. दिनेश, डा. अशोक शुक्ला सहित अनेक विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
Scrap metal treatment technologies Ferrous waste reclamation and reuse Iron disposal solutions
Ferrous scrap recycling processes, Iron scrap sorting, Scrap metal reclamation yard services
Aluminum scrap storage and handling precautions Scrap aluminium inspection standards Metal scrap recovery and reclamation
Metal scrap reprocessing Ferrous material collection logistics Iron disposal facility
Ferrous material brand awareness, Iron waste reclaiming and reuse, Scrap metal disposal