सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दिव्य किरण दिव्यांग समिति ने स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर, बिस्कूट व टॉफी बांटकर खुशियां मनाई गई। दिव्य किरण संस्था की निदेशक रिया जांगड़ा ने कहा कि दिव्य किरण दिव्यांग संस्था खोलने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो बच्चे समाज की मुख्य धारा से कट जाते हैं और उनको समाज में पहचान नहीं मिल पाती। ऐसे बच्चों को मुख्य धारा में शामिल करवाना है। उन्होंने कहा कि दिव्य किरण संस्था ने दिव्यांग बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा व चिकित्सा देकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अभी तो यह शुरूआत है, आने वाले दिनों में दिव्य किरण संस्थान में बच्चों को पूरी सुविधा मुहैया करवाई जायेगी। इसके लिए लोगों को भी आगे आना चाहिए, ताकि ऐसे बच्चे सामान्य जीवन जी सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रेनू, रोशनलाल, रेखा धीमान, विक्रम, प्रोमिला, आंचल, लक्षिता जांगड़ा आदि मौजूद थे।
Eco-conscious metal recycling Ferrous waste reclaiming and recycling Iron waste reclaiming
Ferrous metal scrap, Iron scrap transportation, Metal recycling supply
Aluminium scrap market dynamics Aluminium scrap price list Metal scrap salvage
Metal waste inventory management Ferrous material recycling resource conservation Iron waste repurposing depot
Ferrous metal warehousing, Iron scrap reclaiming center, Metal waste processing