राष्‍ट्रीय

दिव्य किरण संस्थान में 40 दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य जांचा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना
‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना

दिव्य किरण संस्था में दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सर्वप्रथम मानव सेवा सोसायटी के प्रधान व नप पूर्व चेयरमैन कैलाश सिंगला व सदस्यों सहित दिव्यांग बच्चों ने पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ देवेंद्र बिंदलिश ने संस्था के 40 दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने संस्था की डायरेक्टर रिया जांगड़ा को इन बच्चों का मेडिकल करवाकर पेंशन बनवाने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त दिव्यांग बच्चों की अन्य सुविधाओं की मांग को भी प्रधान कैलाश सिंगला द्वारा पूरा किया गया। संस्था की डायरेक्टर रिया जांगड़ा व बहन कमल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को अपने स्वास्थ्य के बारे मेें अच्छा-बुरा का पता नहीं होता, इसलिए यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। इस मौके पर सज्जनसिंह नरवाना, राजू पार्षद, डॉ वीरेंद्र चोपड़ा, राकेश, कुलदीप, दलवीर जांगड़ा, मनफूल, कृष्ण, अमित बंगाली आदि मौजूद रहे।

Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता
Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता

Back to top button