सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – नगरपालिका तरावड़ी की चेयरमैन रेखा कबीरपंथी ने कहा कि ऐतिहासिक पर्व दीपावली से पहले तरावड़ी शहर एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईटों से जगमगाऐगा। प्रत्येक वार्ड में अत्याधिक रोशनी वाली स्ट्रीट लाईट लगवाने का कार्य शुक्रवार से शुरू हो चुका है। वार्ड नंबर-1 में स्ट्रीट लाईट लगनी शुरू हो गई हैं। ऐसे में हर एक वार्ड में कम समय में स्ट्रीट लाईटें लगवा दी जाऐंगी। कुछ ही दिनों में पूरा शहर तरावड़ी आसमानी रोशनी जैसी लाईटों से रोशन होकर जगमगाने लगेगा।
नगरपालिका तरावड़ी की चेयरमैन रेखा कबीरपंथी पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने बताया कि तरावड़ी शहर में सडक़ों का निर्माण कार्य तकरीबन पूरा हो चुका है। कुछेक सडक़े जो बाकी रह गई थी, उन पर भी काम चल रहा है। सभी सडक़ों का विकास हो रहा है। कबीरपंथी ने कहा कि नगरपालिका के पास पैसों की कोई कमी नही है। यदि किसी को भी कोई समस्या है तो सभी के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं।
Metal waste handling Ferrous reclamation services Iron metal waste
Ferrous scrap performance metrics, Iron recovery and recycling, Metal scrap export regulations
Scrap aluminium segregation Scrap aluminium market competition Metal scrap recovery and recycling