Haryana
दीपावली पर जीवन के अंधकार को मिटाएं – पिथी चौधरी
पटाखा रहित दीपावली मनाने को लेकर प्रताप पब्ल्कि स्कूल के बच्चों ने किया नुक्कड़ नाटक सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – प्रताप पब्लिक स्कूल तरावड़ी में दीपावली पर्व को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रताप पब्लिक स्कूल की निर्देशिका पिथी चौधरी के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत महालक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष […]
पटाखा रहित दीपावली मनाने को लेकर प्रताप पब्ल्कि स्कूल के बच्चों ने किया नुक्कड़ नाटक
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – प्रताप पब्लिक स्कूल तरावड़ी में दीपावली पर्व को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रताप पब्लिक स्कूल की निर्देशिका पिथी चौधरी के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत महालक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने सुंदर गीत प्रस्तुत किए। नौंवी तथा दसंवी कक्षा के बच्चों द्वारा दीपावली पर्व पर सामाजिक बुराईयों का खात्मा करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया।
इसके अलावा पटाखा रहित दीपावली मनाने को लेकर भी बच्चों ने जागरूकता अभियान चलाया। स्कूल की प्रिंसीपल गुरविंद्र चावला ने सभी बच्चों आर स्टाफ सदस्यों के साथ देवी मां की आरती की ओर प्रसाद वितरित किया गया। निर्देशिका पिथी चौधरी ने कहा कि दीपावली पर्व का मुख्य उ्देदश्य यह है कि हमें अपने जीवन के अंधकार को मिटाकर प्रकाश की ओर ले जाना है। इस अवसर पर कई स्टाफ सदस्य व सभी बच्चे मौजूद रहे।