सत्यखबर, नरवाना :-
पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के राज्यसभा में चुने जाने से कांग्रेस को और अधिक मजबूती मिलेगी। यह कथन महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यारानी दनौदा ने दीपेंद्र हुड्डा के कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाने पर एक बयान में कहे। विद्या रानी ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा द्वारा लोकसभा सांसद रहते पूर्व में भी हरियाणा के लिए आवाज उठाई गई है। अब फिर ऊपरी सदन में उनकी आवाज और भी बुलन्द तरीके से गूंजेगी। उन्होंने कहा कि वैसे भी दीपेंद्र हुड्डा जमीनी स्तर के नेता हैं और जनता में उनकी मिलनसारी का कोई सानी नहीं। ऐसे युवा व ईमानदार नेता पर कांग्रेस को नाज है। उन्होंने कहा क दीपेंद्र हुड्डा की लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा करना मुनासिब नहीं समझा और अपनी हार स्वीकार कर ली।
Scrap aluminium material science Aluminum recycling collection Metal waste recovery services