सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केएम कॉलेज में जिलास्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें दीवान बालकृष्ण बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ी आकाश ने सब जूनियर वर्ग के 40 किग्रा. भार वर्ग में हिस्सा लिया था। आकाश ने अन्य खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। स्कूल की प्राचार्या कल्पना दीवान व उप प्राचार्या किरण ने बताया कि एकेडमी के अन्य खिलाडिय़ों जतिन नैन, अमन व दीपांशु ने भी पदक जीतकर एकेडमी का नाम रोशन किया। उन्होंने खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि का श्रेय कोच रमेश नैन व खिलाडिय़ों की मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से शारीरिक विकास होता है, जो भविष्य में काम आता है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारण के बिना कोई भी चीज हासिल नहीं की जा सकती। उन्होंने खिलाडिय़ों में भविष्य में आयोजित प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
Scrap aluminium quality standards Scrap aluminium treatment Metal scrap brokering