सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जीन्द के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में जिला भर के स्कूल के बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र जगविन्द्र पुत्र करनैन ने भी अण्डर-17 आयु वर्ग की 400 मीटर दौड़ मेें भाग लिया था। जगविन्द्र ने 400 मीटर दौड़ में अन्य खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इसके साथ ही उसका चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया। स्कूल की प्राचार्या कल्पना दीवान ने छात्र जगविन्द्र को इस उपलब्धि पर बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनांए दी। उन्होंने कहा कि कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता है, अगर मन में ठान लें तो वह मुश्किल मुकाम को हासिल कर लेता है। उन्होंने छात्र जगविन्द्र के प्रशिक्षक सुरेन्द्र मोर पीटीआई को बधाई दी।
Scrap metal repurposing Residential ferrous metal recycling Iron waste reusing
Ferrous metal industry analysis, Iron waste reprocessing plant, Scrap metal reclamation and reuse
Aluminum plate scrap Scrap aluminium upgrades Advanced metal recycling