सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- दिवान बाल कृष्ण पब्लिक स्कूल नरवाना के विद्यार्थियों ने फेडरेशन ऑफ स्कूल गेम्स गांव उझाना में आयोजित कबड्डी में भाग लिया था। इस प्र्रतियोगिता में में रितेश, अमन, रमन, अनीस, उमंग, धमेन्द्र, नवीन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त इसी टीम ने नई दिल्ली में ओलंपिक स्पोर्टस एण्ड गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित तीसरे राष्ट्रीय इण्डिया गेम्स में कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। स्कूल की टीम के विजेता बनने पर चेयरमैन दिवान बालकृष्ण ने खिलाडिय़ों को बधाई दी और आगे बढऩे के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्या कल्पना दिवान ने खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर पीटीआई सुरेन्द्र मोर व स्टाफ को बधाई दी।
Metal recyclable waste solutions Ferrous material recycling auditing Iron scrap recovery and recycling
Ferrous material recycling margins, Iron scrap reclaiming and processing, Metal reprocessing depots
Aluminium scrap arbitration Aluminium scrap price forecasting Metal waste processing solutions