राष्‍ट्रीय

दुख की घड़ी में जनता शहीद परिजनों के साथ – डॉ. प्रीतम मेहरा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

PM Modi का पाक को सीधा संदेश पहलगाम हमले पर कड़ा रुख! अब होगी करारी कार्रवाई
PM Modi का पाक को सीधा संदेश पहलगाम हमले पर कड़ा रुख! अब होगी करारी कार्रवाई

पुलवामा में आतंकवादियों के कहर से शहीद हुए सैनिकों के परिजन अपने आप को अकेला ना समझें। इस दुख की घड़ी में समस्त देश की जनता उनके साथ है। यह बात नरवाना जिला बनाओ संघर्ष समिति के प्रधान महासचिव भारत भूषण गर्ग व सचिव अचल मित्तल ने जारी एक बयान में कही। इसके लिए समिति के संयोजक डॉ. प्रीतम मेहरा की अगुवाई में एक शिष्टमण्डल का गठन किया गया, जो शहीदों के परिजनों के सहायतार्थ चंदा इकठ्ठा करके महामहिम राज्यपाल के माध्यम से उन पीडि़त परिवारों को भेजेगा। इस सहायता राशि की शुरुआत समिति के संयोजक डॉ. प्रीतम मेहरा ने 21 हजार की राशि कोष में देकर कर की। शिष्टमण्डल के सदस्यों ने कहा, जल्दी ही सहायतार्थ राशि के लिए लोगों के बीच में जाया जाएगा, ताकि शहीदों के परिजनों को थोड़ा-बहुत ढाढस बंधाया जा सके।

Pahalgam Attack: सुरक्षा घेरे के भीतर हमला कांग्रेस ने उठाए सवाल क्या ढूंढ पाएंगे जवाब
Pahalgam Attack: सुरक्षा घेरे के भीतर हमला कांग्रेस ने उठाए सवाल क्या ढूंढ पाएंगे जवाब

Back to top button