सत्यखबर, बरवाला,कपिल महता
बरवाला शहर के गांव बनभौरी के 23 वर्षीय दिनेश के दुबई में फंसे होने के समाचार पर हिसार जिले की उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए! दुबई स्थित भारतीय काउंस्लेट से फोन पर संपर्क किया !और दिनेश के लिए रहने व खाने की व्यवस्था करवाई!इतना ही नहीं, उपायुक्त ने दिनेश की माता कमलेश सेे फोन पर बात की व मामले की जानकारी लेते हुए उन्हें ढांढस बंधाया!
उल्लेखनीय है कि कल ही यह समाचार प्रकाश में आया था कि गांव बनभौरी का 23 वर्षीय दिनेश दुबई में फंसा हुआ है और कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण हवाई सेवाएं रद्द होने से वापस भारत नहीं आ पा रहा है! यह भी कहा जा रहा था कि दिनेश को दुबई में रहने व खाने के संकट का भी सामना करना पड़ रहा है!
मामला संज्ञान में आते ही उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने तुरंत तहसीलदार को इस संबंध में दिनेश के परिजनों से मिलकर पूरा ब्यौरा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए!इसके साथ ही उपायुक्त ने तहसीलदार को परिवार की आर्थिक स्थिति का भी पता लगाने और आवश्यकता होने पर खाद्य सामग्री आदि की सहायता उपलब्ध करवाने को भी कहा था! तहसीलदार ने बनभौरी गांव में जाकर दिनेश की माता कमलेश से मुलाकात की और प्रशासन द्वारा उनकी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया !
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने भी दिनेश की माता कमलेश से फोन पर बात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि वे धैर्य रखें, प्रशासन व सरकार द्वारा उनकी हर संभव मदद की जाएगी! मामले का पूर्ण विवरण प्राप्त कर उपायुक्त ने इस मामले की सूचना केंद्र व प्रदेश सरकार को देते हुए स्वयं दुबई में स्थित भारतीय कांउस्लेट से फोन पर संपर्क किया ! उनके प्रयासों के कारण दिनेश का दुबई में रहने व खाने का समुचित प्रबंध कर दिया गया !
उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन के कारण हवाई सेवाएं बंद हैं !जिसके चलते दिनेश की घर वापसी में थोड़ा विलंब हो सकता है! लेकिन अब मामला केंद्र व प्रदेश सरकार के संज्ञान में है! उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही परिस्थितियां सामान्य होंगी और दिनेश फिर से अपनों के बीच होगा!
https://www.youtube.com/watch?v=x_I4UXdyBBg
Aluminium recycling certification process Aluminium recovery techniques Metal scrap repurposing services