सत्यखबर, रोहतक,ब्युरो रिपोर्ट
हरियाणा के रोहतक जिले में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है. युवक रोहतक के एक गांव का रहने वाला है जो दुबई से 2 हफ्ते पहले लौटा था. दुबई से लौटने के बाद उसे बुखार हुआ तो वह जांच के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा. जिसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. रोहतक के मेडिकल सुप्रिडेंट डॉ रमेश चंद्र का कहना है कि युवक विदेश से लौटा था. बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती हुआ है. उसके सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई भेज दिए गए हैं. जल्द रिपोर्ट आ जाएगी. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
आपको बता दे की हरियाणा में इस वायरस से ग्रस्त मरीजों की संख्या चार हो गई है. 4483 लोग अब भी घरों में आइसोलेट हैं. जबकि 24 मरीज अभी भर्ती हैं. हरियाणा में ये वायरस तेजी से न बढ़े, इसे लेकर सरकार ने समुचित इंतजाम किए हैं. मगर दो केस और जो पॉजीटिव मिले हैं, वे मरीज भी बाहर से ही लौटे हैं.
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=Six8uCN0CZQ&t=1s
Aluminium recycling certification process Aluminium recycling raw material sourcing Scrap metal reclaiming facility