दुष्यंत चौटाला की नीतियों को लेकर डोर टू डोर जाकर रैली का दिया जाएगा न्योता-एडवोकेट धर्मवीर सत्यखबर ,असंध ( रोहताश वर्मा )दुष्यंत चौटाला के हाथों को ओर अधिक मजबूत करने के लिए डोर टू डोर जाकर लोगों को रैली का न्यौता दिया जाएगा और रैली मे भीड़ जुटाने के लिए 9 दिसंबर तक तीन जिलो सोनीपत ,पानीपत व करनाल का तूफानी दौरा किया जाएगा । उपरोक्त विचार दुष्यंत चौटाला गुट के नेता एडवोकेट धर्मवीर मान ने असंध के एक नीजि होटल मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल व युवा सांसद दुष्यंत चौटाला की नीतियों को घर-घर तक पंहुचाने के लिए डोर टू डोर जाकर लोगों को अवगत करवाया जाएगा । उन्होंने कहा कि रैली के प्रति युवाओं ,बुर्जुगों व महिलाओं मे भारी उत्साह है और जींद मे होने वाली यह रैली सभी रिकॉर्ड तोडने का काम करेगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश मे दुष्यंत चौटाला की लहर चली हुई है और हर विधानसभा क्षेत्र मे दुष्यंत चौटाला को लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है । एडवोकेट ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने गरीब ,किसान ,मजदूर ,कर्मचारी व व्यापारी वर्ग की आवाज को उठाने का काम किया जिस कारण प्रदेश का हर वर्ग दुष्यंत चौटाला के साथ जुड रहा है । इस अवसर पर नरेन्द्र बल्ला ,रविंद्र मान व महेंद्र दूहन सहित अन्य मौजूद रहे ।
Scrap aluminum lifecycle analysis Aluminium scrap transport logistics Metal reuse operations
Scrap metal compacting Ferrous material compactor Iron waste recycling centers
Ferrous material auditing, Iron scrap drop-off, Industrial scrap metal assessment