सत्यखबर चंडीगढ़, (ब्यूरो रिपोर्ट) – राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस महासंघ (CTTF) ने एक बार फिर से दुष्यंत सिंह चौटाला को सीटीटीएफ का अध्यक्ष चुना है। सीटीटीएफ का चुनाव कटक में चल रहे राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के आयोजन स्थल के पास भुवनेश्वर में संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला हुआ। यह पहला मौका है, जब सीटीटीएफ के तीनों शीर्ष पद भारतीयों के पास हैं।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले एक साल में देश में ज्यादा से ज्यादा बच्चे टेबल टेनिस के खिलाड़ी तैयार करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमें ओलिंपिक के टारगेट को हासिल करना है तो देश में बड़ी संख्या में बच्चों तक इस खेल को पहुंचाना होगा।
Scrap metal refining Ferrous material inspection Iron scrap recovery depot
Ferrous material recycling assessment, Iron disposal, Scrap metal reprocessing yard
Aluminium recycling environmental impact Aluminium scrap demand-supply analysis Scrap metal reclamation solutions