सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – दुष्यंत चौटाला ने जन चौपाल कार्यक्रम के तहत कैथल के कई गांवों के दौरे किए और वहां पर जो बालों में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं के आधार पर ही वह आने वाले चुनाव का अपना मेनिफेस्टो तैयार करेंगे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और हमें पता चल रहा है कि समस्याएं बहुत है सरकार सिर्फ बड़े-बड़े वादे करती है दावे करती है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई भी काम नहीं कर रहे। हर गांव हर शहर हर मोहल्ले के प्रदेश वासी पूरी तरह से सरकार से तंग आ चुके हैं और कहीं भी कोई विकास नहीं हो रहा। साथियों ने कहा कि यह पार्टी गुंडाराज चला रही है इनके मंच पर मुख्यमंत्री के साथ गुंडे नजर आते हैं यह गुंडों की पार्टी है अगर बात करें कानून-व्यवस्था की तो रोजाना एक मर्डर होता है डकैती होती हैं प्रदेश में एक ही दिन में चार चार रेप बहु बेटियों के साथ होते हैं वहां का व्यवस्था बिल्कुल खराब हो चुकी है।
कुलदीप बिश्नोई के ऊपर हुई रेड के ऊपर बोलते ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई एक व्यापारी आदमी है, जिनका विदेशों में अपना व्वसाय है, लेकिन चुनाव से पहले भाजपा जानबूझकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। जिस हिसाब से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जांच हुई, बहुत बड़ा घोटाला था। अब तो बहुत छोटे से अंश की इंक्वायरी हो रही है, अगर नियत से करें तो बहुत बड़ा घोटाला साबित हो सकता है। मैं तो पिछले 4 साल तक पारलियामेंट में भी ये मुद्दे उठाता रहा हूं, लेकिन बीजेपी ने एक कदम नहीं उठाया। हरियाणा को जो भूपेंद्र हुडा ने लूटा, कहीं न कहीं अब उनकी पोल खुल रही है। आज 75 दिन चुनाव के बाकी हैं, मैं तो बोलता हूं कि कल हम इनके मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और भाजपा 4 से 47 पर पहुंची थी, इसकी गारंटी है कि अब हम इन्हें 47 से 4 पर लाने का काम करेंगे।
हरियाणा की जनता ऐसी है जिसमें अहंकार आ जाए तो उसे निकालती अवश्य है। 1984 में भजन लाल में अहंकार आ गया था, जब उनके 10 सांसद जीतकर आए थे। जनता ने अगले चुनाव में 5 सांसद छोड़े। बीजेपी का जो अहंकार है, हरियाणा की जनता अगले 75 दिनों के अंदर उसे तोडऩे का काम करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में आ गया है जो 75 प्लस सीटों की बात करती है लेकिन जनता सब जानती है यही जनता है जो 70 सीट दिलाती है और यही जनता है जो 4 तक ही सीमित रख सकती है।
अगर नौकरियों की बात करें या किसी भी मुख्य पद के बात करें तो आप हरियाणा सरकार ने हरियाणा का विकास करने की बात तो बहुत की लेकिन हरियाणा के किसी भी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर या बड़े पद के अधिकारी को देख ले ज्यादातर बाहर प्रदेश के अधिकारी तैनात किए हुए हैं तो प्रदेश का विकास कैसे होगा और कैसे हम आगे बढ़ेंगे। किलोमीटर स्कीम के ऊपर बोलते हुए कहा कि हम पहले ही कहते थे कि यह स्कीम गलत है लेकिन अब कोर्ट से भी ऑर्डर आ चुके हैं और हम कल ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के आवास पर धरना देंगे और हम यह भी कहेंगे की उनको अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और साथ ही सीबीआई को इसकी जांच दे देनी चाहिए ताकि इसमें जो भी अधिकारी लिप्त हैं या नेता लिप्त हैं वह सामने आए और उनके खिलाफ कार्रवाई हो।
हमारी जन चौपाल प्रदेश के हर गांव में रहेगी और हम प्रदेशवासियों के मोहल्ले गांव में जाकर चौपालों में जाकर जनसभाएं करेंगे और वहां से लोग की समस्याएं सुनेंगे और उस आधार पर ही हम लोगों के बीच में जाकर उनका समाधान करने का काम करें। अगर हमारी सरकार आती है तो हम इस सरकार द्वारा जो गलत कानून लागू किए गए हैं उनको खारिश करेंगे। जैसे कि रात को बिजली के अधिकारी जो रेड डालते हैं रात को ग्रामीणों को परेशान करते हैं वह नहीं होगा और जो भी प्रदेश वासी अपना जहां मीटर लगवाना चाहेगा वहीं पर बिजली का मीटर लगेगा क्योंकि कई बार हम बाहर मीटर लगा हुआ देखते हैं तो स्वार्थी तत्व को तोड़ कर चले जाते हैं जिसका भुगतान हमें करना पड़ता है।
Metal waste pricing Ferrous metal salvage services Iron scrap compaction services
Ferrous material transportation services, Scrap iron reprocessing, Metal reclaim
Types of aluminum scrap Scrap aluminium utilization technologies Metal waste branding