सत्यखबर (ब्यूरो रिपोर्ट) –
इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने कल पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला से मिलकर नोटिस का जवाब दे दिया है। दुष्यंत चौटाला ने नोटिस को लेकर नाराजगी जताई है।
दुष्यंत चौटाला ने नोटिस को लेकर नाराजगी जताते हुए पार्टी सुप्रीमो से ही कुछ सवाल कर दिए है।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि नोटिस की भाषा पढ़ कर मैं आहत हुआजताते हुए
मैं मेरा मन व्यथित है। मैंने नोटिस में पढ़ा कि मैंने लगातार पार्टी को तोड़ने का काम किया है।
मेरे परिवार ने लगातार पार्टी के लिए दिन रात काम व संघर्ष किया है।
नोटिस के जवाब में मैंने तथ्य और सबूत मांगे थे। जिनके आधार पर मेरे ऊपर आरोप लगाए गए। अभी तक पार्टी मुख्यालय ने मुझे किसी प्रकार का कोई तथ्य है या प्रमाण नहीं दिया।
इसी वजह से इस अनुरोध के साथ कि मुझे शीघ्र अतिशीघ्र तथ्य और प्रमाण दिए जाएं जिससे साबित होता है कि मैंने अनुशासनहीनता की और पार्टी विरोधी कार्य का किया। सांसद दुष्यंत चौटाला ने इनेलो सुप्रीमो से जवाब देने की अवधि को 14 दिन और बढ़ाने का निवेदन भी किया है।
Metal reclamation and repurposing Ferrous material cost management Iron reclamation operations
Ferrous metal recycling and reprocessing, Iron dump, Scrap metal warehousing
Aluminium heat sink scrap recycling Aluminium scrap embossing Scrap metal melting
Metal waste reprocessing Ferrous waste reprocessing solutions Iron scrap recovery
Ferrous material inventory management, Iron and steel scrapping yard, Metal reclaiming and recycling
Metal recovery plant Ferrous material recycling environmental impact analysis Iron scrap exports
Ferrous material recycling outreach, Scrap iron processing, Metal waste resale