सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
उत्तरप्रदेश संगठन के तत्वाधान में आगरा में 9वीं राष्ट्र स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयारेजन किया गया। जिसमें दून पब्लिक स्कूल के छात्र ने भग लेते हुए 4 पदक अपने नाम किये। प्राचार्या रानी कौशिक ने बताया कि खिलाड़ी वंश नैन ने अपने आयु वर्ग-10 की अलग-अलग स्पर्धा में भाग लेते हुए एक स्वर्ण पदक, 2 रजत तथा एक कांस्य पदक जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यदि आरंभ से बच्चों में अच्छी नींव डाली जाए, तो वो कोई भी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के सारथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। प्राचार्या ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है और खेल में हार-जीत मायने नहीं रखती, बल्कि खेलों में भाग लेना ही सबसे बड़ी जीत है।
Aluminum scrap collection points Scrap aluminium purchase Scrap metal reclamation and recycling facility
Scrap metal recovery and repurposing Ferrous metal recycling business Iron reutilization services
Ferrous material embrittlement, Iron scrap analysis, Metal waste transportation
buy lasuna pills for sale – himcolin price order himcolin sale