सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दून पब्लिक स्कूल मेें आयोजित खेल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्या रानी कौशिक ने कहा कि प्रतियोगिता में बच्चों ने 50 मी., 100 मी., लैमन रेस, फ्रॉग रेस, रिले रेस, तीन पैर दौड़, बोरी रेस में भाग लिया। उन्होंने कीिा कि खेलों में भाग लेने से बच्चों का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि खेलों से बुलंदियों को दुआ जा सकता है और भविष्य स्वर्णिम बनाया जा सकता है। प्राचार्या ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों, प्रदशर्नियों व सांस्कृतिक गतिविधियों में अवश्य भाग लेना चाहिए, ताकि वो अपना मुकाम हासिल कर आगे बढ़ सकें।
Aluminium dross processing Aluminium scrap secondary processing Scrap metal refurbishing
purchase lasuna pills – buy diarex cheap himcolin cheap