सत्यखबर, चढ़ीगढ़,ब्युरो रिपोर्ट
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए आहूत जनता कर्फ्यु को लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। पंजाब के बाद हरियाणा सरकार ने भी सात जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। कोरोना नाम का यह वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है। इसलिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की मंशा से हरियाणा सरकार ने उन सात जिलों में लाकडाउन घोषित किया है, जहां कोरोना के अधिक मामले पाए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक और चंडीगढ़ से सटा पंचकूला जिला शामिल है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार की शाम को छह बजे राज्य के लोगों से रूबरू होते हुए इन सातों जिलों में लाकडाउन का ऐलान किया और साथ ही कहा कि इन जिलों में आवश्यक सेवाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, लेकिन 31 मार्च तक सभी सातों जिलों में लाकडाउन रहेगा। यानी लोग सामाजिक दूरी बनाकर रखेंगे और एक दूसरे के संपर्क में नहीं आएंगे।
हरियाणा के बाकी जिलों में हालांकि लाकडाउन घोषित नहीं किया गया है, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आह्वान किया है कि लोग एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रखें। इस दौरान जिन सात जिलों में लाकडाउन घोषित किया गया है, उनमें 31 मार्च तक सभी सरकारी व प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे तथा प्राइवेट कंपनियां वर्क फरोम होमकी पद्धति का अनुसरण करेंगी।
वहीं आपको बता दे की हरियाणा सरकार ने सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। इसके साथ-साथ 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के सरकारी कर्मचारियों को वर्क फरोम होम की सुविधा दी गई है।
Scrap aluminium allocation Scrap aluminium cleanliness Metal scrap reclamation and utilization