सत्यखबर, भिवानी( अमन शर्मा)
देवसर धाम में नवरात्र के अवसर पर मां भगवती का विशाल जागरण करवाया गया। जिसमें दुर से आए कलाकारों ने मां भगवती के भजनों का गुणगान करके लोगो को झुमने पर मजबुर कर दिया। देवसर धाम मंदिर के पुजारी कंवरपाल ने कहा कि मंदिर में हर नवरात्रों के अवसर पर मां भगवती का जागरण करवाया जाता है। उन्होने कहा कि जो भी भक्त मां के चरणों में आता है उसकी मनोकामना पुर्ण होती है। मुकेश बंसल ने कहा कि वह कई वर्षो से देवसर धाम में आ रहे है। उन्होने कहा कि उनकी हर मनोकामना पुर्ण होती है। वह कई वर्षो से यहां पर जागरण करवाते आ रहे है।
Scrap metal recovery plants Ferrous metal recycling facility Iron scrap baling services
Ferrous material recycling guidelines, Iron scrap handling, Metal recycling and repurposing
Aluminum recycling experts Aluminium recycling feasibility study Metal scrap yard management