सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
वृंदावन से पधारे आचार्य राजेन्द्र महाराज ने प्रवचनों में कहा कि देश में विकराल रूप धारण कर चुकी बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए हर व्यक्ति को इस गंभीर मामले से परिचित होना होगा। उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढने से पृथ्वी पर जल व अन्न की भी कमी हो जाएगी। रहने के लिए मैदान छोटे पड़ रहे हैं। जिसके कारण मनुष्य ने अपनी सुविधाओं के लिए जंगलों को भी काटना शुरू कर दिया है। इसलिए जरूरी है कि प्रकृति को खा रही जनसंख्या पर अंकुश लगाया जाए और इसके लिए हमें सबसे पहले खुद से शुरूआत करनी होगी। आचार्य ने कहा कि जनसंख्या कम होने से देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, लेकिन अगर जनसंख्या इसी प्रकार की बढ़ती रही है तो एक दिन दो वक्त की रोटी के लिए भी इंसान एक दूसरे को मारने दौड़ेगा। इस मौके पर सिद्धि विनायक सेवा समिति के प्रधान कैलाश सिंगला, विनोद मंगला, सत्यनाराण बंसल, बलभद्र गोयल, जयपाल बसंल, पवन मित्तल, देवी राम गर्ग, सुशील गोयल, विकास गर्ग, सतीश बंसल, प्रवीण दनौदा, राज कुमार बंसल सहित अन्य श्रद्धालुओं उपस्थित रहे।
Scrap aluminium waste audit Aluminium scrap logistics management Metal waste recovery and recycling