सत्यखबर, दिल्ली
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक और बुरी खबर है.बता दे की भारत के कई इलाकों में कोरोना तीसरे स्टेज में पहुंच गया है. दिल्ली एम्स के डॉयरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कई इलाकों में कोरोना का कम्यूनिटी प्रसार हुआ है. हालांकि, उन्होंने कहा कि पूरे भारत में कोरोना दूसरे स्टेज और तीसरे स्टेज के बीच में है.देश में कोरोना से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4067 हो गए हैं. कोरोना से अब तक 281 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 109 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना से 500 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना से पहली मौत की खबर मिली है.
https://www.youtube.com/watch?v=WmHR-R1MlWI
Copper processing efficiency Copper scrap inventory Scrap metal import restrictions
Copper cable recycling machine, Scrap metal recovery and recycling center, Copper scrap brokerage
Scrap metal innovation Ferrous scrap energy efficiency Scrap iron reprocessing
Ferrous material recycling industry trends, Iron scrap assessment, Metal scrapping depot
Metal recyclable materials Ferrous material prices Iron scrap sales
Ferrous material safety regulations, Iron scraps recovery yard, Advanced metal recycling