सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – कांग्रेस पार्टी के युवा नेता पंकज शर्मा ने कहा कि भाजपा पार्टी की जनविरोधी नीतियों से तंग हो चुकी जनता ने अब कांग्रेस पार्टी को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। जैसे राजस्थान, छतीसगढ़ व मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई। उससे हिसाब लगाया जा सकता है कि अब देश की जनता भाजपा को पूरी तरह से नकार चुकी है। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता पंकज शर्मा तरावड़ी के वार्ड नंबर-4 में युवाओं के साथ कांग्रेस पार्टी की जीत के जश्न पर संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान पंकज शर्मा ने कहा कि अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब राहूल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। पंकज शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों मे जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। युवा नेता पंकज शर्मा के निवास स्थान पर कांग्रेस की जीत को लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया।
Automated aluminium scrap processing Aluminium recycling experts Metal salvage and recycling
Recycling aluminium circular economy Aluminium recycling resourcefulness Metal reusing facility