सत्यखबर, दिल्ली
देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 5 हजार 734 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 166 तक पहुंच गया है. हालांकि 473 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1135 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 72 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना से 669 लोग संक्रमित हैं. इसमें से अबतक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान में 30 नए मामले
आपको बता दे की बिहार में चार नए केस आए हैं. सीवान में एक परिवार की चार महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब बिहार में मरीजों की संख्या 43 हो गई है. राजस्थान में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं. इसमें झालवाड़ में 7, झुंझुनु में 7, बंसवाड़ा में 2, जैसलमेर में 5, बीकानेर में 2, जोधपुर में एक नए केस सामने आए हैं. अब राजस्थान में मरीजों की संख्या 413 हो गई है
https://www.youtube.com/watch?v=e3hhNwl1suc
Aluminum scrap processing equipment Scrap aluminium upgrading Sustainable metal scrap processing
Metal recycling and reprocessing Ferrous material trade Iron waste reclamation facility
Ferrous material recycling client satisfaction, Iron scrap processing machinery, Metal reclamation company