सत्यखबर, दिल्ली
कोरोना का संकट देश में तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दो से तीन दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या में इजाफा हो रहा है…. ये आंकड़ा 2500 के पार चला गया है. देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए कहा कि लोग रविवार की रात को नौ बजे अपने घर के बाहर दीया, टॉर्च या मोमबत्ती जलाएं. एकता का संदेश देकर हमें कोरोना के अंधकार को मिटाना है.
भारत में कोरोना वायरस के मामले 2500 के पार
बता दे की उत्तर प्रदेश से भी कुछ लोग तबलीगी जमात के मरकज में मौजूद थे, जो अब वापस आ गए हैं. इनमें से कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में अबतक आगरा, मेरठ, गाजीपुर, जौनपुर और हापुड़ से इससे जुड़े मामले सामने आए हैं.
Aluminium scrap market dynamics Aluminium recycling processing solutions Metal waste reclaiming solutions
Scrap metal reclamation and reuse Ferrous material reviews Iron waste recovery services
Ferrous material recycling waste management, Scrap iron handling, Metal scrap export regulations