सत्यखबर दिल्ली
कोरोना महामारी ने दुनिया के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. भारत भी इसके असर से अछूता नहीं है. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 5194 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 149 तक पहुंच गया है. हालांकि, 402 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं.
कोरोना से अबतक 149 लोगों की मौत
5 हजार 194 लोग कोरोना से बीमार
24 घंटे में सामने आए 354 नए मामले
24 घंटे में ही 8 लोगों ने गंवाई जान
Aluminium recycling strategies Aluminium building components scrap recycling Scrap metal salvage services