सत्यखबर, गुरुग्राम, मुकेश बधेल
थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि कई सालों से फोटो स्टुडियों का काम करता है। 02 महीने पहले इसके पास एक फोन आया फोन करने वाली युवती ने अपना नाम मुस्कान बताया और इससे कहा कि आप मुझे जानते हो, इसने मना कर दिया तो युवती ने कहा कि वह 5/6 महीने पहले इसके स्टुडियो पर आई थी। इसने कहा यह नही जानता। इस प्रकार इससे फोन पर उस युवती से 4 या 5 बार बाते हुई और इनके बीच दोस्ती हो गई। उसने इसे मिलने के लिए बोला और यह सूर्या स्वीट्स गुङगाँव बस स्टैण्ड पर मिलने गया। कुछ दिनो बाद मुस्कान ने अपनी एक दोस्त से इसकी बात कराई। जिसको यह नही जानता था। उस लङकी का नाम रिया बताया। दिनांक 14.03.2020 को रिया ने इसके पास समय करीब 3/4 बजे सांय फोन किया और बोली, उसे इससे बात करनी है और मिलना है। इसने कहा कहाँ मिलना है तो उसने इसे कमला नहेरू पार्क में बुलाया। इन दोनों के बीच कुछ टाईम बात हुई और दोनो ने Smocking भी की। दिनांक 16.03.2020 को रिया ने इसके पास समय करीब 9/10 AM सुबह इसके पास फोन किया और बोली कि उसके कमरे पर मिलकर पार्टी करते है। इसने बोला कैसी पार्टी तो रिया ने बोला शराब और चिकन की पार्टी करते है। इसने पार्टी करने के लिए यह कहकर मना कर दिया कि कमरे में नही कहीं बाहर पार्टी करते है और बाहर ही मिलते है। इससे रिया ने कहा कि यह शराब और चिकन लेकर आ जाए। रिया ने इसे बस स्टैण्ड पर बुलाया और बोली कमरे पर चलते है। कोई प्रोब्लम नही होगी। हम दोस्त ही तो है, और Muskan भी अपने घर गई हुई है और वो इसकी Bike पर बैठ गई और रिया अपने कमरे का पता बताने लगी वो इसे खाण्डसा चौक से 01 किलोमीटर किसी कॉलोनी में ले गई। रिया ने अपना कमरा दिखाया जो Ground Floor पर था। वह इसे कमरे के अन्दर ले गई, जहाँ पर उसने कमरा लॉक कर दिया और कुछ टाईम इनके बीच बातें हुई। इसने शराब और चिकन रिया को दे दिया। यह Toilet करने के लिए दुसरे कमरे मे चला गया। जब यह कमरे से आया तो रिया ने दो पैक बनाए हुए थे। एक पैक उसने इसे दे दिया और एक पैक खुद पी लिया। शराब का पैग पीते ही इसका सिर भारी-भारी हो गया और इसे नींद आ गई। इसे नही नींद आने के बाद इसके साथ क्या-क्या हुआ लेकिन जब इसे होश आया तो यह निवस्त्र था और रिया इसके साईड में कपङे पहने हुए बैठी थी। बाहर से दरवाजा खोलने की अलग-अलग आवाजें आ रही थी। रिया ने दरवाजा खोल दिया तभी एकदम से 2 व्यक्ति और 2 महिलाएं अन्दर आएं। उनमे से एक मुस्कान भी थी, जिसको यह पहले से जानता था। उन्होने इसकी फोटो और विडियो बना ली थी और इसके साथ मार पिटाई की। उसके बाद वो लोग इसे धमकाने लगे कि कौन है तू, और कहा रहता है। इसने बताया कि यह डुण्डाहेङा में रहता है। उन्होने बोला डुण्डाहेङा में किसी को जानता है। इसने कहा यह सबको जानता है। उन्होने इससे एक व्यक्ति का नाम लिया तो इसने कहा कि वह इसका चाचा लगता है। उन्होने इसकी बात इसके चाचा से कराई और फिर उन्होने इसे डराने के लिए इसका ड्राईविग लाईसैंस अपने पास रख लिया। इसका चाचा भी 1 घण्टे बाद वही पर आ गया। उन्होने काफी हाथ पैर जोङकर माफ करने बारे व मामला को यही रफा-दफा करने बारे कहा, किन्तु उन सभी लोगों ने बीस लाख रुपयों की मांग की। उसके बाद कॉफी हाथ-पैर जोङने पर पाँच लाख रुपयों में मामला खत्म करने की बात हुई। इसके चाचा की गारन्टी पर इसे छोङ दिया और यह अपने घर आ गया। इसके बाद से वो सभी लोग इस पर बार-बार पैसों का दबाव डाल रहे है और इसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसने कहा इसके पास पाँच लाख रुपए नही है तो वो लोग इससे कह रहे है कि यदि पैसे नही दिए तो फोटो व विडियो वायरल कर देगें । इन सभी ने मुस्कान के साथ योजना बना कर इसे फँसा कर इससे पैसें ऐठने के लिए ये षङयन्त्र रचा है। इन सभी का हेड संजय है जो इससे मिलकर 10 हजार रुपये भी लेकर गया था। 10 हजार रुपए इसने डर की वजह से दे दिए थे। कृप्या करके उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।
इस अभियोग में तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कानून की औपचोरिकताओं को पूरा किया। इसी दौरान शिकायतकर्ता अजीत उक्त द्वारा पुलिस टीम को 50 हजार रुपए (500-500 के नोट) पेश किए। पुलिस टीम द्वारा उन रुपयों में से पाँच नोटों पर हस्ताक्षर किए व हस्ताक्षर किए हुए नोटों सहित शिकायतकर्ता को काली पन्नी मे डालकर आरोपियों को देने के लिए दे दिए। शिकायतकर्ता को आरोपियो की रिकोर्डिंग व विडियो रिकोर्डिंग करने बारे भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Scrap aluminium rolling Aluminium metal reclaiming Scrap metal trade regulations