सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – अपराधियों के हौंसले इतने बुंलद है कि वे दिन-दहाड़े गोलियां चलाने से बिल्कुल नही कतराते है। ऐसा ही एक लाइव विडियों गांव धतीर से सामने आया है। जिसमे दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर आते है और आते ही मकान के गेट पर ताबडतोड़ गोलियों से हमला कर देते है। गोलियों की आवाज सुनकर महिला जब बाहर निकली तो हमलावरों ने महिला पर सीधे चार से छह राउंड गोलियां चलाई। गोली गेट को छेदती हुई अंदर जाकर दीवार में व स्विफ्ट डिजायर कार की लाइट में लगी। जिसके बाद हमलावर पीडि़ता के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो जाते है।
हमलावरों की यह सारी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गांव धतीर निवासी जगबती ने बताया कि28 जुलाई की शाम करीब साढे पांच बजे वह घर के अंदर झाडू लगा रही थी। उसी दौरान गोली चलने की आवाज आई। पीडि़ता ने गेट पर आकर देखा तो एक गोली गेट में लगते हुए पीडि़ता के बाएं तरफ से निकल गई। इसी दौरान बाहर से आवाज आई कि या तो मुकदमे को वापस ले लो वरना पूरे परिवार को जान से खत्म कर दिया जाएगा। दूसरी गोली गेट से होते हुए दीवार में आकर लगी तथा एक गोली अंदर खड़ी डिजायर कार के लाईट में आकर लगी। पीडि़ता का आरोप है कि फरवरी महिने में उसके भतीजे को जंगल में ले जाकर गौरव, श्रवण, अंकित, मोर व चिराग ने मारपीट कर जान से मारने की कोशिस की थी।
जिसका मामला 24 फरवरी को सदर थाना में दर्ज है। पीडि़ता का आरोप है कि पुराने वाले मामले शामिल आरोपियों ने यह हमला करवाया है। जांच अधिकारी एएसआई उपदेश ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। जिसमें दो नकाबपोश युवक गोली चलाते साफ दिखाई दे रहे है। पीडि़ता महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Scrap aluminium alloy sorting Aluminium surface treatment recycling Scrap metal recovery services
cheap lasuna online – order diarex without prescription buy generic himcolin