फरीदाबाद
दो साल पहले बना स्कूल हुई जर्जर
बच्चों को स्कूल जाते हुए लगता है डर
स्कूल में नहीं है बिजली पानी की सुविधा
शिक्षा विभाग सो रहा है कुंभकर्णी नींद
वीओ- हरियाणा में फरीदाबाद के संत नगर में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला की जर्जर हालत चर्चा का विषय बनी हुई है….हैरानी की बात ये है कि 2018 में बने इस स्कूल की मात्र 2 साल में ही खंडन हालत हो गई है…जहां बच्चों को स्कूल भेजने में अब परिजनों को भी डर सताने लगा है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हैं ।
वीओ- तस्वीरों में दिखाई दे रहा है ये स्कूल फरीदाबाद के संत नगर इलाके का राजकीय प्राथमिक पाठशाला है…जिसे साल 2018 में बनाया गया था आलम ये है कि मात्र 2 साल में ही ये स्कूल जर्जर हो चुका है…स्थानीय निवासी मनीष ने बताया कि जहां इस स्कूल की बिल्डिंग 2 साल में ही कंडम हो गई है वहीं इस स्कूल में कोई भी सुविधा बच्चों के लिए उपलब्ध नहीं है…आलम ये है कि स्कूल में सही ढंग से पानी और बिजली भी उपलब्ध नहीं है
बाइट- मनीष, स्थानीय निवासी
फाइनल वीओ- गौरतलब है कि प्रदेश सरकार स्कूलों और स्कूलो में शिक्षा के विकास को लेकर बात करती है…लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ नजर नहीं आता…वहीं दो साल पहले बने इस स्कूल की बिल्डिंग का यूं जर्जर होने एक बड़े भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे है…फरीदाबाद से मनोज सूर्यवंशी की रिपोर्ट
Aluminium scrap market analysis Aluminium recycling collaborations Metal scrap reprocessing facility