सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
धरौदी माइनर से जुड़े 12 गांवों के लोगों ने पानी की किल्लत दूर करवाने के लिए लघु सचिवालय पहुंचे और उन्होंने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की मांग है कि अगर धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से नहीं जोड़ा गया, तो 20 जून से तीन दिन के लिए शांतिपूर्ण धरना दिया जायेगा और यह धरना अनिश्चितकालीन भी चल सकता है। ग्रामीण सतबीर, सुरेंद्र, विनोद, रामनिवास, हरदीप, रंगीराम, दीपक, अमित, विकास आदि ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि धरौदी माइनर में लगभग 12 गांव जुड़े हुए हैं। लेकिन माइनर में पानी 5 सप्ताह के बाद एक सप्ताह ही आता है। जिस कारण लोगों व पशुओं को पीने का पानी नहीं मिल पाता। यही नहीं धरौदी माइनर की लंबाई लगभग 35 से 40 किमी. की हैै। जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता और खेत सूखे पड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि धरौदी माइनर को भाखड़ा बरवाला ब्रांच में लगवाने की उनकी पिछले 30 साल से मांग है, लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि नीचे का पानी खराब है, जिससे लोगों को कैंसर व पीलिया जैसी बीमारियां हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि गांव धरौदी में 36 गांवों की गऊशाला है, जिसमें 4 हजार के करीब गाय हैं। लेकिन नीचे का पानी पीने से 80 गायों को कैंसर हो चुकी है। इसलिए 12 गांवों के ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि सरकार को पीने के पानी की समस्या से अवगत करवाने के लिए गांव धरौदी में 20 जून से शांतिपूर्ण धरना दिया जायेगा और धरना अनिश्चितकालीन भी चल सकता है।
Copper scrap reclaiming Copper scrap selling Metal rejuvenation
Copper cable scrap upcycling, Scrap metal logistics, Copper scrap commerce
Metal disposal Ferrous material recovery yard Iron disposal facility
Ferrous waste assessment, Iron scrap decommissioning, Metal scrap buyers
Scrap metal storage Ferrous material recycling industry news Iron and steel reclaiming facility
Ferrous material diagnostics, Iron scrap pricing, Metal scrap yard solutions