सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव धरौदी में गांव की सुख-समृद्धि के लिए महंत रतिनाथ द्वाराा नौ धूनों के बीच बैठकर की जा रही तपस्या मंगलवार को 20वें दिन में प्रवेश कर गई। ज्येष्ठ मास की इस प्रचण्ड गर्मी में प्राचीन बाबा चेतन नाथ जी मन्दिर में कई जा रही यह तपस्या 41 दिन चलेगी, जिसके समापन पर गांव में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महंत परतिनाथ महाराज द्वारा भरी दोपहर में अग्नि के शोलों के बीच बैठकर किया जा रहा यह तप दिन में 12 बजे से 2.30 बजे तक किया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि शायद इन तपस्याओं का परिणाम है कि सदियों से धरौदी गांव को ठंडे गांव की संज्ञा दी जाती है। उनका ठंडे गांव कहने से अभिप्राय यह है कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर यहां लड़ाई-झगड़ा बहुत ही कम होते हैं। जब कभी भी किसी आपसी झगड़े ने भयंकर रुप लिया, तो वह गांव स्तर पर ही सुलझा लिए गए और गांव में बुजुर्गों के योगदान से सुख-शांति का आलम रहता आया है। कहा जा सकता है बेशक गांव में ऐसे-ऐसे तप आदि किया जाना परम्परा रही हो, लेकिन लोगों की इस धार्मिक आस्था को सिरे से नकारा नहीं जा सकता।
Scrap aluminium appraisal Scrap aluminium value Scrap metal legal compliance