सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – धर्मसिंह कालोनी में एक निजी कंपनी द्वारा खाली पड़े प्लॉट में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है, लेकिन मोबाइल टावर लगाने का कॉलोनी वासियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। मोबाइल टावर न लगने देने के लिए कॉलोनी वासी मंगलवार को जिला उपायुक्त से भी मिले थे और उन्होंने नगरपरिषद ईओ से मिलने को कहा। जिसके बाद कॉलोनी वासी ईओ विनोद नेहरा से मिले और उनको मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया।
कॉलोनी वासी चरणजीत मिर्धा, भरत, कर्णसिंह, भूप, महेन्द्र, किताब, सोहनलाल, भतेरी, लाजवंती, सुषमा आदि का कहना है कि उनके घर के पास निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगाया जा रहा है, जिसका वे विरोध करते हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल टावर आस-पास के घरों से 35 मीटर दूरी पर लगना चाहिए, लेकिन यह केवल 4-5 मीटर की दूरी पर ही लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकारी हॉस्पिटल, प्राथमिक पाठशाला, नवदीप स्टेडियम और रिहायशी इलाका में लगाया जा रहा है।
इससे निकलने वाली रेडियशन से बुजुर्ग, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और मरीजों पर काफी बुरा असर पड़ेगा। उन्होंनें कहा कि मोबाइल टावर से निकलने वाली रेडियशन खतरे से खाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे किसी भी सूरत में मोबाइल टावर नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि यह यह सब अधिकारियों की मीलीभगत से हो रहा है।
धर्मसिंह कॉलोनी रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाने की एमई से रिपोर्ट ली जायेगी। अगर मोबाइल टावर नियमों की अवहेलना करके लगाया जा रहा है, तो उसको लगने नहीं दिया जायेगा। कॉलोनी वासियों को परेशानी नहीं होने दी जायेगी।
Scrap metal reclamation and utilization center Ferrous scrap carbon footprint Iron waste reclamation solutions
Ferrous material recycling technology developments, Iron repurposing center, Metal waste reforming
Scrap aluminum reprocessing Aluminium recycling best methods Metal reclaiming and repurposing facility
Industrial copper salvage Copper scrap selling Scrap metal value recovery
Copper cable recycling process, Scrap yard services, Copper fitting recycling