सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) – एसडीएम डॉ किरण सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पटवारी, ग्राम सचिव व सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम डॉ. किरण सिंह ने धान की पराली या भूसा जलाने वाले किसानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने यह भी निर्देश दिए कि जो भी पटवारी या ग्राम सचिव अपनी ड्यूटी के दौरान कोताही बरतेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि उपमंडल में धान के अवशेष जलाने वाले 246 किसानों की पहचान की जा चुकी हैं, उनमें से 175 किसानों को नोटिस भेजा जा चुका है और 15 किसानों द्वारा अभी तक 37 हजार 500 रूपये जुर्माना राशि के रूप में जमा करवाई गई है। उन्होंने कहा कि कि जिस भी गांव का सरपंच, नंबरदार व चौकीदार इस कार्य में पूर्ण सहयोग नहीं करेगा, उसके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने थाना प्रभारियों को भी सख्त निर्देश दिए कि जिन किसानों का चालान किया गया है, उन किसानों पर केस दर्ज करके कड़ी कार्यवाही की जाए। बैठक में तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार विरेन्दर कुमार, एसएचओ महेंद्र सिंह, राजेंद्र मोर, एडीओ डॉ. कुलदीप शर्मा व सभी ग्राम सचिव, पटवारी मौजूद रहे।
Scrap aluminum recovery methods Aluminium waste stream analysis Ferrous scrap yard