बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि कर रहे हैं अनसुना
सफीदों :महाबीर मित्तल
उपमण्डल सफीदों के गांव मलिकपुर के अनेक किसान पिछले वर्ष प्रतिकूल मौसम के कारण खराब हो गई धान की फसल के बीमा भुगतान को तरस गए हैं। ये वे किसान हैं जिनके वे ऋण खाते स्थानीय ओरिंयटल बैंक आफ कामर्स मे हैं जिनमे बीमा की प्रीमियम राशी काट ली गई थी। ब्रहस्पतिवार को इस गांव के राजिंद्र सिंह भिंडर, मेजर सिंह, मुख्त्यार सिंह व जोगा सिंह ने बताया कि उनके गांव की सहकारी ऋण एवम सेवा समिति (पैक्स) तथा दूसरे बैंकों मे अनेक लाभार्थी किसानों के खातों मे बीमा भुगतान जमा हो चुका है लेकिन ओबीसी बैंक शाखा मे उनके खातों मे ऐसी राशी अभी तक प्राप्त नही हुई है। ओबीसी शाखा के बैंक प्रबंधक ने ब्रहस्पतिवार को बताया कि पिछले माह केवल 1.35 लाख रूपए की राशी बीमाकत्र्ता कम्पनी बजाज एलायंस की तरफ से उनकी बैंक शाखा मे 13 किसानों के खातों मे क्रेडिट करने को प्राप्त हुई थी जो क्रेडिट कर दी गई थी लेकिन इसके बाद कोई राशी प्राप्त नही हुई है। किसानों ने बताया कि वे आज जींद मे कृषि उपनिदेशक कार्यालय मे भी सम्बन्धित अधिकारी से मिले जिन्होंने कम्पनी मे बात करने को कहा है। उन्होंने बताया कि बैंक शाखा व कृषि विभाग से लिए बीमाकत्र्ता कम्पनी के सम्पर्कों पर बात करनी चाही तो कम्पनी के प्रतिनिधियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। किसानों का कहना था कि अब वैधानिक प्रावधानों का सहारा लेने के सिवाए उनके पास कोई अन्य रास्ता नही है, वे बैंक व बीमाकत्र्ता कम्पनी को नोटिस भेजेंगे।
Aluminium scrap industry challenges Scrap aluminium ecological impact Metal recovery and recycling