अचानक मुनादी के बाद बाजारों में मचा हडकंप
पुलिस ने दुकानदारों से की दुकानें बंद करने की अपील
सत्यखबर, सफीदों: सोमवार दोपहर बाद उस वक्त हड़कंप मचा गया जब धारा 144 का हवाला देकर पुलिस ने दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानें बंद करने की अपील की। उसके उपरांत पुलिस कर्मचारी राईडर बाईकों पर भी दुकानें बंद करने की मुनादी करते हुए दिखाई पड़े। वहीं नगर पालिका ने भी मुनादी करवाकर लोगों को धारा 144 की पालना की ताकीद की। सोमवार को सबकुछ सामान्य रूप से चल रहा था कि दोपहर बाद सफीदों के बाजारों में अचानक हड़कंप सा मच गया क्योंकि कोरोना वायरस के निरंतर फैलाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन बाजारों में पहुंचा और दुकानदारों से दुकानें बंद करने को कहा। देखते ही देखते कुछ ही देर बाद दुकानों के शट्टर धड़ाधड़ गिरने शुरू हो गए। कुछ ही पलों में बाजारों में सन्नाटा छा गया और बाजारों से पुलिस के हुटरों की आवाजें आनी शुरू हो गई।
इस दौरान पुलिस ने सड़कों पर चल रहे वाहन को रोक-रोककर उनसे अपील की है कि अगर आवश्यक ना हो तो वे 31 मार्च तक घरों से बाहर ना निकले। जब कुछ व्यापारियों व दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा बहुत ही अच्छा कदम उठाया गया है और हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाते हुए कोरोना महामारी पर विजय हासिल करेंगे। प्रशासन के अगले आदेशों तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे।
वहीं गश्त कर रहे एस.एच.ओ. सिटी देवीलाल ने कहा कि पुलिस ने मात्र अपील की है और व्यापारी या दुकानदार स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद कर रहे हैं। दूसरी ओर एस.डी.एम. मनदीप कुमार भी नगर में दौरा करते हुए दिखाई पड़े। वे नगर की पुरानी अनाज मण्डी से गुजर रहे थे तो वहां पर क्रिकेट खेल रहे बच्चों को बुलाकर उनसे घर जाने को कहा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि लोग आपस में दूरी बनाकर रखे तथा कहीं पर भी भीड़ ना इक_ा करें। कोरोना वायरस प्रमुख रूप से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा जारी हर गाईडलाईन का पालन करें। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Aluminium machining recycling Aluminum scrap warehouse Scrap metal business ethics
Scrap metal recycling and reclamation Ferrous material loyalty Iron recycling and recovery
Ferrous material recycling forums, Iron scrap recovery and recycling, Metal scrap recovery solutions