दमकल द्वारा करवाया गया दवाई का छिड़काव
सत्यखबर, सफीदों: कोरोना महामारी को लेकर लगाई गई धारा 144 को लेकर मंगलवार को प्रशासन काफी सजग दिखाई पड़ा। प्रशासन के आलाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करके स्थिति का जायजा ले रहे थे। पुलिस ने नगर के प्रमुख चौराहों पर नाकाबंदी की तथा आने जाने वाले वाहन चालकों से पूछताछ की। किसी विशेष कारण बताए जाने पर ही पुलिस द्वारा वाहन चालक को आगे जाने दिया जा रहा था। इसके अलावा डी.एस.पी. चंद्रपाल बिश्रोई की अगुवाई में नगर में फलैग मार्च निकाला गया। पुलिस की राईडर बाईक नगर का निरिक्षण किया जा रहा था। अगर कहीं लोग दिखाई पड़ते तो उन्हे घर जाने के लिए कहा जा रहा था। वहीं पुलिस ने नगर के रेलवे रोड़ व घोड़ापुली पर कड़ाई से नियमों का पालन करवाया।
डी.एस.पी. चंद्रपाल बिश्रोई ने कहा कि लोगों को घरों से बाहर ना निकलने व सरकारी गाईडलाईन का पालन करने के लिए लगातार कहा जा रहा है। अगर कोई नियमों को तोडऩे का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले में दर्ज किए जा सकते हैं। डी.एस.पी. ने खुद माइक से गली-मौहल्लों तक पहुंचकर अपील की कि बिना किसी जरूरी काम के अपने घरों से बाहर ना निकलें व 31 मार्च तक प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से सिटी थाना प्रभारी देवी लाल, सदर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह, सफीदों सी.आई.ए. इंचार्ज कर्ण सिंह मौजूद थे।
वहीं नगर को सेनेटाईज करने के मकसद से दमकल की गाड़ी में दवाई का घोल मिलाकर सभी बिल्डिंगों, दुकानों, बाजारों व गाडिय़ों पर छिड़काव किया गया। वहीं नगर में आम जरूरत की वस्तुओं की दुकानें खुली रही लेकिन बाकी बाजार पूरी तरह से बंद रहा।
Aluminium recycling system optimization Aluminium scrap generation assessment Scrap metal recovery and utilization