पालिका डाल रही है कबाड़ तो हैचरी मालिक डाल रहे मरे हुए मुर्गे
आढ़तियों ने की सीएम विंडो में शिकायत
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल ) :- सफीदों नई अनाज मंडी के पीछे खाली पड़ी हुडा सैक्टरों की जमीन कबाड़ का डंप हाऊस बन गई है और इस अनाधिकृत डंप हाऊस के कारण नई अनाज मंडी के आढ़तियों का जीना दूभर हो गया है। आढ़तियों ने इस संबंध में एक शिकायत सीएम विंडो में की है। शिकायत में आढ़तियों ने कहा कि नई अनाज मंडी के पीछे हुडा सैक्टरों की जमीन पड़ी है। इस जमीन में नगरपालिका सफीदों द्वारा पूरे नगर का कूड़ा एकत्रित करके डाला जा रहा है। पालिका द्वारा यहां पर हर रोज दर्जनों कूड़े की गाडिय़ां खाली की जा रही हैं। रही सही कसर अनेक हैचरियों के मालिको ने मरे हुए मुर्गे व सड़े हुए अंडे डालकर पूरी कर दी है।
कबाड़ व मरे हुए मुर्गों के कारण यहां हर वक्त भयंकर बदबू फैली हुई है और मक्खियों का प्रकोप हो गया है। हालात ये हो गए हैं कि अनाज मंडी में बैठना दूभर हो गया है, खासकर उस वक्त जब हवा का रूख अनाज मंडी की ओर हो। उन्होंने कहा कि इस वक्त इस क्षेत्र में भयंकर बीमारियों के फैलने का अंदेशा बन गया है। हैचरियों के द्वारा मरे हुए मुर्गों के बंद कट्टे यहां पर डाले जाने से आवारा कुत्तों व मांसभक्षी पक्षियों की यहां पर भरमार हो गई है। आढ़तियों ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर मार्किट कमेटी, नगरपालिका व एसडीएम ऑफिस में लिखित में दे चुके हैं लेकिन कोई भी समाधान आज तक नहीं हो पाया है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि अनाज मंडी के पीछे नगरपालिका द्वारा कबाड़ व हैचरियों पर मरे हुए मुर्गें डाले जाने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगनी चाहिए तथा सफीदों में कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। यहां यह गौरतलब है कि हुडा सैक्टर की खाली जमीन के पीछे अनाज मंडी है और पश्चिम दिशा में बाईपास व खेड़ाखेमावती गांव स्थित है। इस बाईपास से गुजरते हुए वाहन चालकों को भारी बदबू के बीच से गुजरना पड़ रहा है और अगर इसका जल्द समाधान नहीं किया गया तो अनाज मंडी के साथ-साथ खेड़ा-खेमावती गांव में भी महामारी फैल सकती है।
Aluminum scraps Aluminium scrap circular economy Metal recovery and reclaiming center
Metal recovery and repurposing services Ferrous material recycling revenue Scrap iron trade
Ferrous material pulverizing, Iron waste reuse center, Scrap metal rejuvenation