सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा प्रदेश में सहकारिता की भावना को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाते हुए आर्थिक असामनता की खाई को कम करने के लक्ष्य के साथ क्रियान्वित की जा रही नई योजना के तहत सफीदों उपमंडल में 7 सहकारी समितियों के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बुधवार को यह जानकारी देते हुए सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां सफीदों प्रशांत शर्मा ने बताया कि इनमें 2 सहकारी समितियां महिलाओं की होंगी तथा ऐसी समितियों के पंजीकरण की आनलाईन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शर्मा ने बताया कि नई योजना में सभी काम-धंधों के कार्यक्षेत्र को शामिल किया गया है। जबकि इससे पहले कुछ चुनिंदा कामों के लिए ही सहकारी समिति का पंजीकरण होता था।
उन्होंने बताया कि नई योजना में ऐसी समितियों के आवश्यकतानुसार वित्त पोषण के अलावा उन्हे निर्धारित दर की सब्सीड़ी उपलब्ध करवाने का भी प्रावधान जोड़ा गया है। सहायक रजिस्ट्रार ने बताया कि ऐसी समितियों का पंजीकरण न्यूनतम 11 पात्र सदस्यों के साथ किया जा रहा है।
Metal scrap recovery and repurposing Ferrous material inventory management Iron reclaiming center
Ferrous material recycling contracts, Iron scrap repackaging, Metal reclamation and brokerage
Aluminium scrap byproduct utilization Scrap aluminium trade associations Metal reclamation site
Industrial metal waste Ferrous material business operations Iron recycle yard
Ferrous scrap recycling efficiency, Iron recyclers, Metal recovery solutions