Haryana
नए मतदाता को प्रोजेक्टर के माध्यम से दी ईवीएम से मतदान की जानकारी
सत्यखबर निसिंग ( सोहन पोरिया ) – कस्बे के माता सुंदरी खालसा गल्र्ज कालेज में प्रिंसिप्ल डा. सतवंत कौर मान की अध्यक्षता में चुनाव कार्यालय करनाल से प्रशिक्षक सुबे सिंह चहल पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को ईवीएम मशीन के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि नए मतदातों को मशीन के बारें में पर्याप्त जानकारी होना […]
सत्यखबर निसिंग ( सोहन पोरिया ) – कस्बे के माता सुंदरी खालसा गल्र्ज कालेज में प्रिंसिप्ल डा. सतवंत कौर मान की अध्यक्षता में चुनाव कार्यालय करनाल से प्रशिक्षक सुबे सिंह चहल पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को ईवीएम मशीन के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि नए मतदातों को मशीन के बारें में पर्याप्त जानकारी होना अनिवार्य है। जो सही उम्मीदवार चुनाव में सहायक होती है। उन्होंने छात्राओं को ईवीएम मशीन के बारें में विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया।
प्रिंसिप्ल डा. सतवंत कौर मान ने कहा कि मतदाताओं को मशीन पर मतदान करने का बोध होना चाहिए। गुप्त मतदान होने के कारण किसी दूसरे की मदद संभव नही है। मशीन पर मतदान का बोध नही हेोने से गलत उम्मीदवार के पक्ष में वोट जा सकती है। वहीं शिक्षित लोगों के द्वारा मतदान के समय किसी दूसरे की मदद लेने में लज्जा भी महसूस होती है। युवाओं को मशीन पर मतदान के बोध हेतु चलाए गए जागरूकता अभियान की सराहना की। मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।