सत्य खबर रतिया (अशोक ग्रोवर) :- कोरोना को लेकर जहां पूरे देश में लोकडॉन के देश के प्रधानमंत्री द्वारा आदेश जारी किए वहीं लोगों से अपील कर घरों में रहकर सहयोग भी मांगा इसी दौरान इस गंभीर बीमारी को देखते प्रशासन की मदद के लिए कई सामाजिक संस्थाएं भी आगे आई हैं रतिया में कोरोना से बचाव हेतु लोगों में भी जागरूकता दिखाई दे रही है अपने आप को करोना वायरस से गांव वासियों को सुरक्षित करने के लिए समाजिक सगठन सामने आने लगी हैं इस दौरान सामाजिक संगठनों के लोगों ने अपने ट्रैक्टर व टंकी द्वारा नगरपालिका से सेनिटाइजर दवाई लेकर उसका शहर के 17 वार्डों में सरकार करवाया इस दौरान नगरपालिका कर्मचारियों ने भी अपने स्तर पर शहर के कई वार्डों में छिड़काव किया वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना सहयोग देने की अपील की है।
Copper waste reduction Copper scrap trading company Efficient metal handling
Copper cable scrap export permits, Scrap metal pricing models, Copper scrap product development
Scrap metal trade associations Ferrous waste reprocessing solutions Iron waste recovery
Ferrous scrap material testing, Iron scrap regeneration, Scrap metal reclamation and reprocessing