सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। नगरपालिका नारायणगढ़ की पूर्व प्रधान जगदीप कौर व उनके पति समाजसेवी कुलदीप सिंह द्वारा कोरोना वायरस से लोगों के बचाने के लिए अपने घर पर मास्क तैयार कर लोगों एवं समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को नि:शुल्क बांट जा रहे हैं। पूर्व प्रधान जगदीप कौर अपने घर पर ही ये मास्क तैयार कर रही हैं जबकि उनके पति समाजसेवी कुलदीप सिंह मास्क बनाने में उनकी मदद करते हैं। समाजसेवी कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देशविासयों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस संकट की घड़ी में काफी लोग समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं। समाज सेवा कर रहे समाजसवियों व अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए उनके परिवार ने नि:शुल्क मास्क बांटने का निर्णय लिया है।
कुलदीप सिंह ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य घर पर ही ये मास्क तैयार करते हैं और अब तक वे आम लोगों में 200 मास्क बांट चुके हैं और 200 मास्क तैयार हैं जिन्हें बृहस्पतिवार को बांटा जायेगा। उन्होंने बताया कि समाजसेवा कर रहे सिख समुदाय के लोगों के लिए उन्होंने विशेष तौर पर लम्बी तनियों वाले मास्क तैयार किए हैं जिन्हें वो अपनी पगड़ी पर आसानी से बांध सकेंगे। उन्होंने बताया कि निरंकारी भवन नारायणगढ़ के सेवादारों को व गुरूद्वारा श्री टोका साहिब के सेवादारों तथा वार्ड 10 के लोगों को अब तक मास्क बांटे जा चुके हैं और जल्द ही तैयार मास्क बांट दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के समाप्त होने तक वे लोगों को मास्क उपलब्ध करवाते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका नारायणगढ़ की पूर्व प्रधान जगदीप कौर व उनके पति समाजसेवी कुलदीप सिंह द्वारा अपने वार्ड के साथ पूरे शहर तथा धार्मिक स्थलों पर सेनिटाइजेशन का कार्य करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को राशन भी उपलब्ध करवाया गया है।
Aluminium scrap CNC cutting Aluminium scrap catalyst reclamation Scrap metal disposal center
Metal recycling and reclamation center Ferrous material supply chain Iron scrap recovery services
Ferrous material habitat protection, Iron scrap dealers, Scrap metal assessment
Scrap metal reclamation company Ferrous material waste treatment Iron scrap shearing
Ferrous material recycling conventions, Scrap iron transportation, Metal scraps collection