शहर को स्वच्छ बनाना मुख्य लक्ष्य-छवि बंसल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगर परिषद द्वारा शहर में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शहर की पुरानी अनाज मंडी, कपास मंडी, कोर्ट रोड़ व सब्जी मंडी में कर्मचारियों द्वारा सफाई की गई। सफाई अभियान का शुभारंभ भाजपा उपाध्यक्ष हंसराज समैण व अनाज मंड़ी प्रधान राजेश शर्मा ने स्वयं झाडू लगाकर किया। इस अवसर पर नप चैयरमैन छवि बंसल ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाना ही मुख्य लक्ष्य है। उन्होने कहा कि हमारे आस-पास का वातावरण ठीक होगा तो हमारी शरीर व मन भी स्वच्छ होगा। छवि बंसल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के पूरे शहर की सफाई की जाएगी। उन्होने कहा कि नप द्वारा स्वच्छता को बढावा देने के लिए कई प्रकार के टैंडर लगाए हुए है। जिसके बाद शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त होगी। उन्होने शहरवासियों से अपील की है कि स्वच्छता अभियान में प्रत्येक नागरिक साथ दे और अपने आस-पास सफाई रखें। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन भारत भूषण गर्ग ,सुभाष बंसल, ओमप्रकाश मितल, रामेश्वर उझाना, राजेश, सतीश, महेन्द्र सिंह, चंद्रकांत शर्मा, दीपक मित्तल, सोनू व अजय बंसल मौजूद रहे।
Scrap metal recovery services Ferrous material sustainability measures Iron scrap brokerage
Ferrous material pricing trends, Iron scrap retrieval, Scrap metal reprocessing centers
Regulatory compliance for copper recycling Copper nitrate recycling Metal disposal services
Copper cable scrap export benefits, Metal scrap dealer, Copper scrap management