Haryana
नन्ही-मुन्नी छात्राओं ने रामायण के पात्रों को बखूबी निभाया
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – लाला पतराम मेमोरियल आर्य पुत्री पाठशाला में दशहरे पर्व के उपलक्ष में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हीं छात्राओं ने जोश व जुनून के साथ भाग लिया व रामायण के सभी पात्रों के किरदारों को बखूबी निभाया। प्राचार्या शशि गर्ग ने छात्राओं को रामायण के चरित्रों राम, […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – लाला पतराम मेमोरियल आर्य पुत्री पाठशाला में दशहरे पर्व के उपलक्ष में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हीं छात्राओं ने जोश व जुनून के साथ भाग लिया व रामायण के सभी पात्रों के किरदारों को बखूबी निभाया। प्राचार्या शशि गर्ग ने छात्राओं को रामायण के चरित्रों राम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान और रावण के बारे में बताया गया और उन्हें इन किरदारों से प्रेरणा लेकर जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में राम के किरदार में छात्रा कामिनी, लक्ष्मण के रोल में मधु, सीता के किरदार में मनीषा, भरत के किरदार में श्रुति और शत्रुघ्न के रोल में हिना ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को रामायण के चरित्रों के बारे में सीखने को तो मिलता ही है, साथ-साथ बच्चों को उनके जीवन को अनुसरण करने की प्रेरणा भी मिलती है।