सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
वार्ड नं 1 के इंदिरा कालोनी में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवरेज की नई पाइप लाइन बिछायी गई थी और पाइप लाइन बिछाने का कार्य ठेकेदार द्वारा किया गया था। ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाते समय लेवल का ध्यान नहीं रखा। वहीं इसके साथ ही पाइपों के नीचे न बजरी व सीमेंट डाली गई थी। यहीं नहीं पाइपों के जोड़ों को भी लीपापोती कर जोड़ दिया गया था। जिसका नतीजा यह निकल कर आया कि पाइप लाइन में लीकेज हो गई और इससे निकलने वाला गंदा पानी नीचे-नीचे राजेश के मकान की नींव में जाने लगा। जिस कारण मकान की दीवारों व सीढिय़ोंं मेें दरार आ गई। मकान मालिक राजेश ने मकान में दरार आने की शिकायत पार्षद पूनम देवी को की। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों ने सीवर पाइप लाइन ठीक करवाने की बात कही। जब तक पाइप लाइन की लीकेज को ठीक करवाया जाता, उससे पहले मकान की छत गिर गई। गनीमत यह रही कि मकान मालिक राजेश ने घर का सारा सामान दो दिन पहले ही निकाल लिया था और अपने बच्चों के साथ एक झोपड़ी में रहने लगा था। अगर राजेश घर से बाहर नहीं रहता, तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था और जान-माल की हानि हो सकती थी। पीडि़त मकान मालिक राजेश ने ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही के खिलाफ प्रशासन से कारवाई और उचित मुआवजा देने की मांग की है।
बॉक्स
इंदिरा कालोनी में सीवरेज पाइप लाइन बिछाते समय ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही का मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा मामला है, तो ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कारवाई की जायेगी। उसकी सिक्योरिटी को जब्त किया जायेगा।
हरभजन सिंह, एक्सईएन
पब्लिक हैल्थ, नरवाना।
Recycling aluminium sustainability Scrap aluminium material separation Scrap metal reclamation and recycling center
buy lasuna no prescription – diarex for sale online himcolin medication
Dear website owner, I’m impressed by the professional and informative nature of your website. Your commitment to educating your audience is evident. I believe our shared interest in environmental conservation makes us great partners in promoting the recycling of used car batteries Battery cash rebate program In peace and love