सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस के बचाव के लिए जननायक सेवा दल, जजपा मेडिकल सेल, नीमा नरवाना, आस्था हॉस्पिटल, भारत हॉस्पिटल, अमित क्लीनिक आदि ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हनुमान नगर, हरि नगर कॉलोनी, नया बस स्टैंड रोड को स्प्रे मशीन से सेनिटाइजर किया गया और लोगों को मास्क व दस्ताने वितरित किये गए। लोगो को कोरोना वायरस से बचने के तरीके और सावधानी बताई गई। लोगों से घरो में रहने की अपील की गई। अफवाहों से दूर रहने को कहा गया। इस अवसर पर बिट्टू नैन, डॉ, अमित सैन, डॉ. प्रदीप नैन, डॉ. भारत कौशिक, चरणजीत मिर्धा, पवन नैन, संदीप, वीरेंदर बूरा, प्रदीप बूरा, सोनू श्योराण, मुकेश, ऋषभ आदि मौजूद थे।
Aluminum scrap smelting Environmental aluminium disposal Metal recovery and repurposing
Metal recycling center Ferrous metal scrap reclamation Iron waste reclamation and recycling
Ferrous metal recycling advisory, Iron scrap reclaiming, Metal waste removal