सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्रदेश सरकार द्वारा हर कार्ड धारक को डिपूओं से गेहूं उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि लॉकडाउन के दौरान कोई व्यक्ति भूखा न रहे। लेकिन लॉकडाउन की आड़ में डिपूधारक कार्ड धारकों को घटिया व बदबूदार गेहूं मुहैया करवा रहे हैं। जिससे लोगों में इस बात का काफी रोष है। धर्मसिंह कॉलोनी वासी संदीप, कविता, रामचंद्र, नत्थू, संतरो, प्रमिला, जसवंत, सवित्रा, धर्मबीर आदि का कहन है कि वे डिपू से 3-4 दिन पहले गेहूं लेकर आये थे। लेकिन वह गेहूं पशुओं के खाने भी लायक नहीं है। उन्होंने बताया कि गेहूं घटिया किस्म की है और बदबू मार रही है। उन्होंने उस गेहूं को पिसवाकर आटा बनाया था, जब उसकी रोटी बनाकर खाई तो उसको खाते ही बच्चों को उल्टी हो गई। एक महिला ने कहा कि उसने खराब गेहूं को देखते हुए 25 किग्रा. गेहूं गऊशाला में दे दी। अब उनके घर खाने के लिए गेहूं भी नहीं बची है। लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वे दिहाड़ी-मजदूरी पर भी नहीं जा सकते। ऐसे समय में डिपूओं से मिलने वाला राशन के सहारे ही वे अपनी भूख मिटा सकते है। लेकिन डिपूधारक उनको घटिया व बदबूदार गेहूं देकर उनके मुंह से निवाला छिनने का काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि घटिया व बदबूदार गेहूं देने वाले डिपूधारक के खिलाफ आवश्यक कारवाई की जाये।
पार्षद बलजीत ने दिलवाई 10 किलो गेहूं
वार्ड नं 3 के धर्मसिंह कॉलोनी के लोगों ने पार्षद बलजीत जांगड़ा से डिपू से घटिया व बदबूदार गेहूं मिलने की शिकायत की, तो पार्षद लोगों की समस्या सुनने पहुंचे। उन्होंने मौके पर जाकर देखा कि वास्तव में ही घटिया व बदबूदार गेहूं दी गई थी। उन्होंने कार्डधारकों को साथ ले जाकर डिपू से 10-10 किलो साफ-सुथरी गेहूं दिलवाई। उन्होंने डिपूधारक को भविष्य में बढिय़ा गेहूं बांटने की हिदायत दी।
बॉक्स
धर्मसिंह कालोनी के लोगों को खराब गेहूं किन कारणों से डिपूधारक ने दी है। वे इसकी जांच करवायेंगे। अगर डिपूधारक ने गेहूं को बदलकर दिया है, तो उसके खिलाफ आवश्यक कारवाई के लिए लिखा जायेगा।
विनीत नैन, सब इंसपेक्टर
कॉन्फेड इंचार्ज, नरवाना।
Recycling aluminum scrap Scrap aluminum analysis Scrap metal retrieval services
buy lasuna generic – cheap diarex generic buy himcolin online
Greetings! I wanted to express my appreciation for the insightful content on your website. The effort you’ve invested in creating a valuable resource is evident Battery buyback prices Stay lit